कोरबा/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के साढे तीन लाख से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों में जश्न का माहौल है ।कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा होली और दिवाली जैसी खुशियां लेकर आया है ।कर्मचारी संघ ने पटाखे जलाकर एक दूसरे को गुलाल में रंगकर मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की है।