कोरबा

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने रेलवे डीआरएम,कोरबा को सौपा ज्ञापन..

गेवरा स्टेसन से यात्री ट्रेन परिचालन,जनरल टिकट खरीदी एव समय पर ट्रेन चलाने की मांग..

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने रेलवे डीआरएम,कोरबा को सौपा ज्ञापन..

गेवरा स्टेसन से यात्री ट्रेन परिचालन,जनरल टिकट खरीदी एव समय पर ट्रेन चलाने की मांग..

मांग पूर्ण न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी….

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज- युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधसूदन दास के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों के परिचालन में हो रही लेट लतीफ,बंद सभी ट्रेनों की परिचालन की मांग एव गेवरा स्टेशन में जनरल टिकट का बिक्री पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर रेलवे डीआरएम,कोरबा को ज्ञापन सौंपा एव मांग पूरी न होने की दशा में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है कि रेलवे के द्वारा गेवरा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के परिचालन में जमकर लापरवाही बरती जा रही है कोविड के नाम पर ट्रेने पहले बंद कर दी गई अब सामान्य स्थिति होंने के बाद भी रेलवे के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान में रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे नागरिकों का जीना दुशवार कर दिया गया है यात्री ट्रेनों को पहले तो बंद कर दिया गया और अब कुछ ट्रेनों को चालू किया गया है परंतु 11 की ट्रेन 3 बजे शाम की ट्रैन रात में ये स्थिति कर रखे है साथ ही साथ जनरल टिकट भी बंद कर दिया गया है हम मांग करते है कि रेलवे हमारी मांगो को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण करे अन्यथा हमारे द्वारा चरणबद्ध आंदोलन हेतु बाध्य होगी।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,युवा कांग्रेस जिला महासचिव नरेंद्र यादव,दीपक दास महन्त,युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,जय किशन पटेल,शुभम महन्त,आदिल खान,एनएसयूआई से दिवाकर राजपूत,गुलसनदिप, दीपक मिश्रा,रितेश पांडे,अभिजीत सिंह,राजेश मनहर,रामकुमार पटेल,और अनेक युवा कांग्रेसी एव एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button