हमर छत्तीसगढ़ के बहादुर मालखरौदा पीहरीद के राहुल साहू के जज्बे और हौसले के कायल हुए स्पीकर डॉ चरणदास महंत व कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ने आज अपोलो बिलासपुर पहुचकर कर राहुल के कुशलक्षेम की जानकारी ली और उसके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की , राहुल के परिजनों से मिल कर डॉ महंत ने अपोलो बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सको से भी जानकारी ली,पूरे देश की दुआओं और सामूहिक प्रयास से सफल हो सका आपरेशन राहुल के टीम वर्क को भी सराहा है,इस मौके पर जिला कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय पांडेय, सूरज महंत भी मौजूद रहे ।