कोरबा/छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के तत्वाधान में विद्युत कंपनी के तकनीकी कर्मचारी द्वारा राजस्व मंत्री के सम्मान समारोह का आयोजन श्रम कल्याण केंद्र जूनियर क्लब छ.रा.वि.म. कॉलोनी कोरबा पूर्व में 10 अप्रैल रविवार को संध्या 5:00 बजे आयोजित किया जायेगा। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के राजस्व ,आपदा प्रबंधक मंत्री जयसिंह अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र शुक्ला प्रांतीय अध्यक्ष फेडरेशन क्रमांक 1 करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रेणु अग्रवाल पूर्व महापौर .पा.नि. कोरबा,राज किशोर प्रसाद महापौर न.पा.नि.कोरबा, श्यामसुंदर सोनी सभापति न.पा.नि.कोरबा के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।