कोरबा

आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

लोकिता ने जीता कांस्य पदक,सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी में ले रही निशुल्क प्रशिक्षण

 

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर उत्तर प्रदेश में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की ओर से शासकीय ई.वी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में अध्ययनरत लोकिता चौहान ने 50 किग्रा पाइंट फाइटिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए कांस्य पदक जीता है। लोकिता ने बताया कि वो बहुत साधारण से परिवार से सम्बंध रखती है। इनके पिता छोटा मोटा काम करते है व माता मितानिन हैं,इसके बावजूद दोनों इन्हें खेल से जुड़े रहने प्रोत्साहित करते हैं। वो लगातार सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण ले रही है, किकबाक्सिंग खेल हेतु सभी आवश्यक संसाधन उन्हें एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। इन्होंने बताया कि लगातार फेडरेशन की प्रतियोगिता, प्रो फाइट्स सभी मे अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लोकिता ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपने माता पिता, क्रीड़ाधिकारी डॉ बोगिशंकर राव, सीएमए के खिलाड़ियो को दिया है।
किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तकनीकी पैनल के द्वारा सम्पन्न कराई गई।छत्तीसगढ़ की ओर से महासचिव आकाश गुरुदीवान भी तकनीकी पैनल में रेफरी के रूप में शामिल हुए। उक्त आयोजन में किकबाक्सिंग के पाइंट फाइटिंग,किक लाइट,फूल कांटेक्ट एवं लो-किक की महिला-पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताए विभिन्न वजन वर्गों में सम्पादित हुई।
लोकिता के पदक जीतने पर वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल, प्रो. ए.डी.एन.बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय,डॉ . अरुण सिंह कुलसचिव, सौमित्र सचिव क्रीड़ापरिषद,छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान,
शासकीय इंजीनियर विश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना खरे , क्रीड़ाधिकारी डॉ बोगिशंकर राव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अनिल द्विवेदी, महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति के सदस्य ऋतु सिन्हा, डॉ संदीप शुक्ला, डॉ अवन्तिका कौशील, सुशील गुप्ता, शुभम डोरिया, साहनी चौहान एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा ने शुभकामनाएं दी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!