कोरबा

कनौजिया राठौर समाज के भवन का उद्घाटन किया राजस्व मंत्री एवं सांसद ने

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद ज्योत्सना महंत के द्वारा खरमोरा में कनौजिया राठौर समाज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया, उद्घाटन के अवसर पर सर्वप्रथम सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि राठौर समाज के प्रतिनिधियों से उनके बहुत पुराने संबंध है उन्होंने कहा कि उनका डॉक्टर महंत का एवं जयसिंह भैया का मानना है कि सभी समाज के लोग आदरणीय हैं एवं सभी का समान रूप से हम सब सम्मान करते है।

सांसद महंत ने आगे कहा कि अगर कनौजिया राठौर समाज ने किसी कार्यक्रम में पहले बुलाया होता तो वह जरूर पहुंचती क्योंकि वह सब जनप्रतिनिधि हैं और लोगों के बीच जाकर उनके समस्याओं से अवगत होकर उनका समाधान कराना ही हमारा दायित्व है, उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सांसद मद खत्म कर दिया गया है, लेकिन फिर भी कनौजिया राठौर समाज के लोगों की मांग पर 20 लाख रुपए की स्वीकृति देती हूं।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें खुशी है कि लंबे समय पश्चात उनके द्वारा कनौजिया राठौर समाज के भवन का उद्घाटन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जिले में सड़क,सीसी रोड,एवं अन्य जरूरी चीजें नगर निगम और राज्य सरकार को बोल कर बनवाई जा सकती है, परंतु हमारी सोच यह थी कि हर समाज का अपना एक भवन हो जिसमें समाज के लोग बैठकर अपने समाज के बारे में चर्चा कर सकें लोगों को जरूरत पड़ने पर यह भवन काम आ सके इसलिए मेरी कोशिश है कि हर समाज का अपना एक भवन नगर निगम क्षेत्र में हो, उन्होंने आगे कहा कि उनकी कोशिश है कि नगर निगम कोरबा में बेहतरीन सड़कें बन सके,मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी उनके कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, राठौर समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनका विधायक मद खत्म हो चुका है मार्च में नया फाइनेंसियल ईयर शुरू होते ही राठौर समाज को फिर से कुछ ना कुछ अनुदन अवश्य दिया जाएगा कार्यक्रम के अंत में राठौर समाज की महिलाओं ने सुआ नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें सांसद महंत के साथ कांग्रेस की अन्य महिला नेत्रीओं ने नृत्य का आनंद उठाया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!