Korba

चोरी के आरोपी को बागों पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी से सरिया, चैनल, यूजैक एवं स्क्रेप को किया गया बरामद

*नाम आरोपी -* 

1. रामशरण राय उर्फ गोजे पिता स्व. मोहनलाल, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम बगरार थाना मरवाही जिला जीपीएम हामु आमाटिकरा, थाना बांगो जिला कोरबा (छ०ग०) 

कोरबा (ट्रैक सिटी)/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.03.2024 के दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरो के द्वारा आमाटिकरा मातिन रेल्वे साईडिंग के निर्माणाधीन ब्रीज के नीचे रखे सरिया, चैनल, यूजैक एवं स्क्रेप कीमती 160000.00 रुपये को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले जाने संबंधी प्रार्थी अरुण सूर्यवंशी पिता समारसिंह सूर्यवंशी, उम्र 32 वर्ष निवासी आमाटिकरा मातिन रेल्वे साईडिंग थाना बांगो जिला कोरबा छ०म० के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मैं लिया गया एवं मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा की मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बागों को चोरी के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना बागों पुलिस के विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। संदेही रामशरण राय उर्फ गोजे पिता स्व. मोहनलाल, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम बगरार थाना मरवाही जिला जीपीएम हामु आमाटिकरा, थाना बांगो जिला कोरबा (छ०ग०) से पुछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने हिकमतअली से पूछताछ करने पर अपने साथी सोनू राजवाडे एवं लखन यादव निवासी आमाटिकरा / मातिन के साथ सरिया, चैनल, यूजैक, स्क्रेप को चोरी कर मातिन यादव मोहल्ला जगंल के नरवा (नाला) में छिपाकर एवं लकडी, पत्ता से ढककर रखना मेमोरण्डम कथन में बताया। आरोपी रामशरण राय उर्फ गोजे के निशानदेही पर चोरी गये सरिया, चैनल, यूजैक, स्कप बरामद कर जप्ती किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/24 धारा 379,386,34 भादवि सदर के घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले के फरार आरोपियों को पुलिस के द्वारा टीम बनाकर उनकी पताशाजी की जा रही है उन्हें भी पुलिस के द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!