बिलासपुर

” निजात ” ” नशा मुक्ति अभियान व पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पुलिस अधीक्षक

नशा के दुष्परिणाम से लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा चरणबद्ध अभियान

ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह ( भ.पु.से. ) के द्वारा समाज मे जहर कि तरह फैल रहे अवैध नशे से जन सामान्य तथा खासतौर पर युवा वर्ग को इसके चंगुल से निजात दिलाने के उद्देश को सफल बनाने व नशा के दुष्परिणाम से लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से चरणबद्ध तरीको से नशा उन्मुलन निजात नामक अभियान चलाया जा रहा है । निजात अभियान के तहत जिले में चौक चौराहो , सार्वजनिक स्थानो , स्कुलो , कॉलेजो , रेल्वे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर पोस्टर,बैनर,वाल पेंटिंग व नशा मुक्ति वाहन के माध्यम से अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , इसी कड़ी में आज दिनांक 16 / 3 / 2023 को सीएमडी कॉलेज प्रबंधन व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वधान में सी एम डी कॉलेज परिसर मे आयोजित ” निजात ” ” नशा मुक्ति अभियान व पुरस्कार वितरण समारोह मे संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा कॉलेज के अध्यापकगण , छात्रगणो को अभियान निजात के संबंध में बताया कि बिलासपुर जिले को ड्रग्स,नारकोटिक्स व सभी प्रकार के अवैध नशे से छुटकारा दिलाने हेतु एक मुहिम के तहत अवैध नशे के कारोबार मे शामिल लोगों एवम नशा करने वालो के विरुद्ध पिछले डेढ़ माह मे 1000 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनमे से 250 लोगो को अवैध नशे के काम मे लिप्त पाए जाने पर जेल भेजा गया है।

ये मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक अवैध नशे का कार्य बंद न हो जाये एवम इससे जुड़े लोग सुधर न जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने पूर्व के अनुभवो को साझा करते हुए युवा वर्ग को नशे से दूर रहने व अवैध नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे मे बताया व नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई एवं नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की यह मुहिम तथा जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगी बताया गया ।इसी तारतम्य मे सीएमडी कॉलेज के चैयरमेन श्री संजय दुबे एवम पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एस .पी.चतुर्वेदी के द्वारा युवा वर्ग को सम्बोधित करते हुए युवा वर्ग को नशे से दूर रहने अन्य लोगो को नशे के दुष्परिणामो से अवगत कराने ,लोगो को जागरूक करने की समझाइश दी गयी। इसी कड़ी मे कॉलेज प्रबंधन के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को निजात अभियान सफलता पूर्वक कियांवित किये जाने पर पुरूस्कृत किया गया ।ड्रीमलैंड स्कूल व सी एम डी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा नुकड़ नाटक के माध्य्म से अवैध नशे से होने वाले दुष्परिणामो को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में जिले के अन्य वरिष्ट अधिकारिगणो,कर्मचारियो की सहभागीता रही है ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!