बिलासपुर

न.पु.अ. सरकण्डा एवं थाना प्रभारी कोनी द्वारा लिया गया व्यापारी संघ, कालोनी अध्यक्ष, पेट्रोल पम्प संचालिकों की बैठक।

अपने-अपने क्षेत्रों में नये सीसीटीव्ही कैमरा लगाने एवं पुराने लगे खराब सीसीटीव्ही कैमरों को सुधार करवाने प्रोत्साहित किया गया।

 

बिलासपुर,16 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी अंतर्गत आने वाले कालोनी, पेट्रोल पम्प, बैंकों इत्यादि प्रचलित स्थानों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने को निर्देशित किया गया था जिस पर अ.पु.अ., शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी, श्रीमती नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु) द्वारा दिनांक-15/03/2023 को थाना कोनी क्षेत्रांतर्गत स्थित व्यापारी संघ के अध्यक्ष, कालोनियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पेट्रोल पम्प के संचालकों, ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, बैंकों के शाखा प्रबंधकों को थाना तलब किया गया, जिनकी उपस्थिति में न.पु.अ. सरकण्डा, श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी कोनी श्रीमती नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ(प्रशिक्षु) द्वारा निम्न समझाइश दिया गया है

सभी प्रमुख चौक चौराहे, प्रमुख कोलोनिया, पेट्रोल पंप आदि में सी.सी.टी.वी. से कवर सुनिश्चित करना।

सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने के लिए व्यापारी संघ, कालोनी निवासी, मोहल्ले वासियों को निर्देशित किया गया।

जो सी.सी.टी.वी. कैमरा खराब है, उनकों सुधरवाने की समझाइश दिया गया।

रोड़ किनारों में स्थित दुकानों, बैंको, पेट्रोल पम्प आदि में लगे कैमरों में से एक कैमरे का VIEW SPOT सड़क को कवर करने के लिए लगाने हेतु कहा गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!