कोरबा

पार्किंग के लिए अनुबंध होने से यात्रियों को मिली राहत

कोरबा, 28 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा शहर अंतर्गत नवंबर 2022 से कोरबा रेलवे स्टेशन की पार्किंग चलाने के लिए ठेकेदार की तलाश की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। अनुबंधित ठेकेदार के लोग पार्किंग की जिम्मेदारी संभाल लिए हैं। स्वयं के साधन से स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को अब अपने वाहन को असुरक्षित रखने से राहत मिलने लगी है। अनुबंध के तहत ठेकेदार को अगले तीन साल तक संचालन करना होगा। इसके लिए रेलवे द्वारा लागू शर्तों का पालन करते हुए यात्रियों के वाहनों की सुरक्षा शुल्क लेकर करनी होगी।
यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि अब तक जो पार्किंग शुल्क ली जा रही थी वहीं शुल्क नए ठेकेदार को भी देनी होगी। ठेकेदार नहीं मिलने से करीब 3 माह तक यात्रियों को परेशान होना पड़ा। लोग स्टेशन में जहां जगह मिलती थी वाहन खड़ा कर अपने यात्रा शुरू करते थे। उनके वाहन की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं होता था। सफर के दौरान ऐसे यात्रियों को हमेशा उनके वाहन की चिंता बनी रहती थी। वापस आने पर सुरक्षित ढंग से वाहन मिलने पर वे राहत की सांस लेते थे। अब इन सब परेशानियों से उन्हें मुक्त होकर आराम से यात्रा करने मिल रहा है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!