कोरबा

बांकीमोंगरा के गजरा व सुमेधा के बीच जमकर हो रहे है अवैध रेत उत्खनन ।

 

 कोरबा(बांकीमोंगरा)/ट्रैक सिटी न्यूज़। जिल कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत सुमेधा नदी से जुड़े गजरा नदी में लबें समय से लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा है । अवैध रूप से रेत उत्खनन होने का मुख्य वजह यह है कि यहां कोई रोक टोक करने वाला नहीं है और ना ही इस क्षेत्र में खनिज विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचते हैं ,जबकी जिले के कलेक्टर संजीव झा के द्वारा निर्देश दिया गया है जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगे और जो अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही हो एवं ट्रैक्टर को जप्त करें । हाल ही में उप संचालक खनिज प्रमोद नायक द्वारा लगातार कुसमुंडा , दीपका , छुराकछार , उरगा , बाल्को सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रुप से रेत उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही किया गया हैं एवं उनके द्वारा कहा गया कि अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क और गंभीर है । लेकिन बांकीमोंगरा क्षेत्र के गजरा में कार्रवाही नहीं हो रहा हैं जिससे रेत माफियाओं का हौसले बुलंद हैं। रेत माफियाओं में मुख्य रूप से कुमार बंधु है उनके द्वारा लगातार अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है । आपको बता दे यहां रेत माफियाओं के हौसले इतने बुंलद हैं एवं इनका कहना है कि कहीं भी शिकायत करों या हमारे ट्रैक्टर का फोटो छाप लो हमारा कुछ नहीं होने वाला है ।

बांकीमोंगरा से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!