बस्तर

युवराज सिंह का हुआ चयन…

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत को दिला सके अधिक से अधिक मैडल

 

बस्तर/ट्रैक सिटी न्यूज़। UMAI राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेमीनार 08 से 17 दिसंबर 2022 त्रिपुरा अगरतला मे होगा जिसमें बस्तर के युवराज सिंह का चयन हुआ हैं । जहाँ बैरनिओंग टॉप किंगबॉक्सिंग फ्रॉम थाईलैंड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिससे बस्तर के समस्त खिलाड़ियों मे हर्ष व्याप्त है ।

विदित हो युवराज सिंह म्यू थाई बॉक्सिंग मे विगत पांच वर्षो से स्टेट एवं नैशनल मे गोल्ड मेडलिस्ट है एवं अगस्त 2022 मे वर्ल्ड म्यू थाई बॉक्सिंग चेम्पियनशिप मलेशिया के कुआँलमपुर मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत को मैडल दिला कर बस्तर छत्तीसगढ़ समेत पूरे विश्व मे भारत का परचम लहराया हैं ।

युवराज सिंह के खेल से प्रभावित होकर नेशनल बॉडी द्वारा युवराज सिंह को एडवांस ट्रेनिंग कें लिए अगरतला त्रिपुरा मे बुलाया गया है, ताकी भविष्य मे युवराज भारत के लिए अधिक से अधिक मैडल दिला सके । युवराज को इस एडवांस ट्रेनिंग मे 23 वर्षीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग दिया जायेगा युवराज का उम्र अभी 14 वर्ष से कम है लेकिन युवराज सिंह की प्रतिभा से प्रभावित होकर नेशनल बॉडी ने युवराज सिंह का चयन किया । युवराज सिंह का नेशनल ट्रेनिंग केम्प मे सलेक्शन होना समस्त बस्तर एवं छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व की बात है ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!