कोरबा

राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद युवा कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द हो जाने के बाद पूरे देश में कांग्रेसियों में गुस्सा फूट पड़ा है। कोरबा जिले के ग्रामीण एव शहर के पदाधिकारियों एव युवक कांग्रेसी भी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने से अत्यंत आक्रोशित होकर पहले तो ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एकत्रित हुए। और फिर वहां से चल पड़े भाजपा कार्यालय की ओर।

कार्यालय में पहुँच कर ताला जड़ दिया तत्पचात् पुतला दहन कर जमकर नारेबाज़ी की गई इसके बाद कार्यालय परिसर में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। देखते ही देखते युवा कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय में लगे बैनर पोस्टर फाड़ने शुरू कर दिए।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस प्रदर्शन को और उग्र बनने से रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तो गिरते-गिरते बचे….।
इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को चोट भी आई एव कपड़े भी फट गये।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!