कोरबा

सीएमए-छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी में अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ी एवं आफिसिल्स का हुआ सम्मान

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से सम्बद्ध वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO) के मार्गदर्शन में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी कृष्णा डडसेना ने पाइंट फाइटिंग एवं लाइट कांटेक्ट किकबॉक्सिंग इवेंट में भाग लेते हुए स्वर्ण एवं रजत पदक जीता। साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ी प्रभात साहू एवं मयंक डड़सेना ने अंतराष्ट्रीय रेफरी सेमिनार में भाग लेकर अंतराष्ट्रीय रेफरी का डिप्लोमा हासिल किया। पूरी प्रतियोगिता एवं सेमिनार अंतराष्ट्रीय फेडरेशन के मुख्य तकनीकी प्रमुख रेमियो डेसा क्रोटिया से एवं रिंग कमेटी के चेयरमैन स्टोनिया के यूरी लैक्टोकिया एवं वाको इंडिया के अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल के देखरेख में सम्पन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में भारत के साथ साथ जॉर्डन, उज्बेकिस्तान एवं कोरिया के खिलाडीयो ने भी हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं ने बताया कि घरेलू मैदान में इस तरह की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से निश्चित तौर पर हमारे खिलाडीयो को बहुत कुछ सीखने को मिला है, राज्य के किकबाक्सर्स ने 5 स्वर्ण एवम 4 रजत सहित 9 पदक जीते हैं। इस उपलब्धि पर आज एकेडमी में जिले के प्रतिभागियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के नव पदस्थ खेल अधिकारी दिनु प्रसाद एवं सहायक रामकृपाल साहू, क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक बलराम विश्वकर्मा तथा फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन हुआ।
विदित हो कि पदक विजेता कृष्णा डड़सेना एवं तकनीकी परीक्षा में उत्तीर्ण मयंक डड़सेना जिले के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका एवं कब्बडी संघ के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती सावित्री डड़सेना के पुत्र हैं। इस उपलब्धि से जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु प्रसाद पटेल, रामकृपाल साहू, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, रामु पांडेय, सहायक क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन सहित एसोसिएशन समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों सहित व्यायाम शिक्षक परिवार में हर्ष व्याप्त है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!