कोरबा

सेवक में सद्चरित्रता सद्गुण जरूरी तभी बनेगा सभ्य समाज -ननकी राम

 

सतरेंगा में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

सार्वजनिक मंच, सोखता गड्ढा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण हेतु चलाया अभियान

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़ ।सेवक में सदचरित्रता तथा सद्गुण होना जरूरी है तभी वे समाज में उच्च आदर्श आदर्श स्थापित कर बड़प्पन और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। यदि युवावस्था में सेवा का भाव जगेगा तो आप एक सभ्य और परोपकारी समाज का निर्माण कर सकेंगे। उक्त उद्गार कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के द्वारा हाई स्कूल भवन सतरेंगा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री तथा रामपुर के विधायक ननकीराम कंवर के द्वारा स्वयं सेवकों व ग्राम वासियों के समक्ष व्यक्त किए गए। प्राकृतिक सुंदरता से सुशोभित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तथा 7 पाराओं से मिलकर बना सतरेगा में ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ था। प्राचार्य के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय तथा श्रीमती प्रीति द्विवेदी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने पंडो पारा के मंगलू राम पांडो के घर के सामने 18 फीट लंबा 14 फीट चौड़ा तथा 4 फीट ऊंचा सार्वजनिक मंच का निर्माण किया। ग्राम के सरपंच धन सिंह कंवर ने स्वयंसेवकों की सेवा भावना व दृढ़ता से प्रभावित होकर 25 बोरी सीमेंट, एक ट्रैक्टर रेत, गिट्टी तथा चार ट्रैक्टर मिट्टी आदि सामग्री उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थायी निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग प्रदान किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक मनीष चंद्रा ने चुहरापारा में दो जल स्रोतों के पास वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण तथा लोगों को वर्षा के जल को संग्रहित करने के लिए प्रेरित किया। शिविर नायक शनि देव खूटे तथा वरिष्ठ स्वय सेवक जयप्रकाश पटेल के नेतृत्व में आधार कार्ड को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, रक्तदान तथा एचआईवी एड्स जागरूकता हेतु खोबडुग्गू, कुदरीपारा, माझापारा, सिरदौना, तथा पंडो पारा में रैली का आयोजन किया व 25 से अधिक स्थानों पर जन जागरूकता के नारों का लेखन किया। बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल मीडिया और युवा समय प्रबंधन तथा व्यक्तित्व निर्माण, यातायात जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण तथा महिला सशक्तिकरण, वैश्विक तपन के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर यातायात विभाग के डीएसपी शिवचरण परिहार, महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, डॉक्टर सुनील तिवारी, श्रीमती ज्योति दीवान, रुपेश मिश्रा, श्रीमती मंजू ,नदीम अंसारी ,आशुतोष शर्मा, कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के सचिव सुरेंद्र लांबा टी व्ही नरसिम्हम, श्रीमती स्वप्निल जयसवाल आदि के द्वारा स्वयंसेवकों तथा ग्रामवासियों का मार्गदर्शन किया। सिंह दंत चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ माधवी सिंह, मृत्युंजय सिंह, दीपक गुप्ता के द्वारा 67 ग्राम वासियों व स्वयंसेवकों का दंत व मसूड़ों की जांच कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

सिंगल यूज़ प्लास्टिक हेतु चलाया अभियान

 सतरेगा के रिसोर्ट वोटर क्लब के क्षेत्र में आने वाले देशी – विदेशी पर्यटकों के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक, खाद्य सामग्री तथा शराब आदि बोतलों की गंदगी फेंकी जा रही है जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में प्रतिदिन प्लानिंग करते हुए स्वयंसेवकों ने 18 बोरी प्लास्टिक एकत्र कर पर्यटन स्थल को स्वस्थ बनाने का कार्य किया। सतरेंगा बोट क्लब व रिसोर्ट के प्रबंधक शेरोन मोटवानी ने स्वयंसेवकों के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा महाविद्यालय व राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के प्रयास को स्तुत्य बताया। रा से यो इकाई के द्वारा पर्यटन क्षेत्र में प्लास्टिक व कचरा ना फेंकने, पर्यावरण को सुरक्षित व सुंदर बनाए रखने के लिए 04 स्थानों पर नारा लेखन का कार्य किया तथा पर्यटन क्षेत्र की सफाई का कार्य कर रही है उद्यान स्व सहायता समिति के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करके पर्यटन क्षेत्र में कूड़ेदान बनवाने तथा पॉलिथीन के उपयोग को बंद कराने हेतु पहल करके भी ग्रामीण व प्रशासन के सहयोग से सतरेंगा के पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ व पवित्र बनाए रखने के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।
प्रत्येक रात्रि स्वयंसेवकों तथा ग्राम वासियों द्वारा लोक गीत, लोक नृत्य तथा जन जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें शिविर नायिका पूजा गुप्ता, आशुतोष कंवर, सतीश चौहान, दुर्गा नेताम, अंकिता पात्रे, सास्वत शर्मा ज्योति कर्ण व विद्यालय के छात्र-छात्राओं आदि की सक्रिय भूमिका रहती थी। शिविर के समापन समारोह में क्षेत्र के जनपद सदस्य जगलाल सिंह राठिया चुइया के सरपंच शिवराज सिंह राठिया, माखुरपानी के सरपंच बहुरन सिंह मंझवार, सतरेंगा के सरपंच धन सिंह कंवर, सामाजिक कार्यकर्ता योगेश त्रिपाठी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपनी उपस्थिति देकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उन्हें आशीर्वचन प्रदान किया। समापन समारोह का संचालन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष बृजेश तिवारी तथा आभार ज्ञापन छात्रा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी द्वारा किया गया। विशेष शिविर के संचालन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, सलाहकार समिति के सदस्य टी व्ही नरसिम्हम, अनिल राठौर, डॉ सुनील तिवारी, हाईस्कूल सतरेगा के प्राचार्य अनुराग सिंह चंदेल, सुश्री रश्मि कवर, विजेंद्र कवर, बुढ़िया सिंह कवर, आदि का सक्रिय सहयोग स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। सतरेगा में आयोजित महाविद्यालय का 20 वा सात दिवसीय विशेष शिविर था जिसे यादगार बनाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के एल्युमिनी के अध्यक्ष राजकुमार चंद्रा, परमेश्वर दास महंत, सोमनाथ तिवारी, रामलाल उराव तथा अंकिता पात्रे मनीष कवर, कन्हैया पटेल, शननी राव, मनोरमा पण्डित, अमृत सिंह का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर रामपुर के विधायक ननकी राम कंवर ने समस्त स्वयंसेवकों व ग्रामवासियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा भारतीय संविधान की विशेषता बतलाई।
वाय के तिवारी रासेयो जिला संगठक कोरबा

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!