कोरबा (ट्रैक सिटी)। ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन के सहयोग से कुदुरमाल से लगे ग्राम बरीडीह स्थित शासकीय हाईस्कूल में बुधवार को वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में संकुल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान हाई स्कूल प्रांगण में विभिन्न प्रकार के 101 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण करने के साथ शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
जिले भर में 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अपने एक बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर ट्रीवार्ड्स संस्था के सदस्यों द्वारा संस्था के संस्थापक श्री आनंद गोयल जी के मार्गदर्शन में, व्याख्याता वेदव्रत शर्मा के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बरीडीह स्थित शासकीय हाईस्कूल में किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच बरीडीह कृपाल सिंह कंवर, जनपद सदस्य नरेन्द्र पटेल, उपसरपंच बरीडीह बुधवारू कोशले, सचिव बरीडीह नवीता दुबे, सरपंच कटबितला रामाधार कंवर, योगेश दुबे, किशन कोसले, उपस्थित थे। प्राचार्य कुदुरमाल रामविलास डहरिया ने बच्चों को पौधों का हमारे जीवन में महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य बरीडीह ध्यानू सिंह कंवर, व्यायाम शिक्षक कुदुरमाल प्रशांत तिवारी, व्याख्याता प्रहलाद कौशिक, नरेन्द्र कुमार मार्वल, अखिलेश जैन, वेदव्रत शर्मा, प्रधान पाठक एनपी श्रीवास, शिक्षिका अंजना सरोजनी एक्का, कटबितला रूकमणी यादव, बलमदीना कुजूर, प्रधान पाठक प्राशा बरीडीह दिनेश देवांगन का बहुमूल्य योगदान रहा।