जांजगीर-चाँपा

आज से जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

जांजगीर-चाम्पा/ अब जिले में प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिकों की समस्याएं सुनेंगे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कलेक्ट्रेट में इसके लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वे सोमवार 11 जुलाई से प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलेंगे। जनदर्शन प्रारंभ होने से जिले के आमनागरिकों को काफी सहूलियत होगी। वे सीधे अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रख पाएंगे। कलेक्टर ने एसड़ीएम, तहसीलदारों,जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करे,ताकि लोगों को छोटी छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय न आना पड़े।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!