कोरबा/ट्रैक सिटी/राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष नये साल के अवसर पर हम सब मिलजुल कर उत्सव मनाते आये है लेकिन पिछले दो वर्षो की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी और उसके नए वेरिएंट के बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी हो गया है।
ऐसे में संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं देना उचित हो जाता है।
वर्ष 2022 आप सभी के जीवन में नया संदेश लेकर आए और कोरोना महामारी से छुटकारा मिले इसी आशा व विश्वास के साथ क्षेत्रवासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।