बिलासपुर

पकडा गया नामी खाईवाल, 60 लाख की सट्टा पट्टी बरामद।

सट्टा मटका पर सट्टा पट्टी लिखते 01 खाईवाल व 07 अन्य सटोरिया पकडाए। सभी आरोपी पुलिस हिरासत में।

60 लाख की सट्टा पट्टी समेत 51000 रुपए नगद 10 मोबाईल, 2 केलकुलेटर, 2 बाईक कुल कीमती 250000₹ जप्त

सट्टा मटका, कल्याण न्यू बांबे, भूतनाथ के ओपन, क्लोज, पत्ती नंबर पर सट्टा पट्टी लिखने वाले और खाईवाल गए जेल

पुलिस से बचने बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे खाईवाल व सहयोगी।

ठाकुर पान ठेला तारबाहर, पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर, डीपूपारा तारबाहर, सी.एम.डी. चौक तारबाहर से पकडे गये आरोपी

बिलासपुर/कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच एवम सट्टा मटका पर सट्टा खिलाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश जारी किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल भापुसे. द्वारा स्व्यं माॅनिटरिंग कर ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव को कार्यवाही हेतु जरूरी निर्देश दिये थे। इसी कडी में सूचना मिली की नामी खाईवाल दीपक टेकवानी फिर से रुपयों पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है की सूचना तस्दीक हेतु ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा जानकारी एकत्र की गई जरूरी तकनिकी साक्ष्य जुटाये गये, पुष्ट सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ए.सी.सी.यु. व थाना तारबाहर की संयुक्त टीम तैयार कर आज दिनाॅक 28.04.23 को ठाकुर पान ठेला तारबाहर, पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर, डीपूपारा तारबाहर, सी.एम.डी. चैक तारबाहर से 01. दीपक टेकवानी,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 40000 रू एवं 01 नग मोबाईल, सट्टा पट्टी व एक स्कुटी। 02. दिलीप कुमार,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 1500 रू, सट्टा पट्टी एवं 02 नग मोबाईल फोन। 03. विक्की छाबडा,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 1250 रू ,सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाईल फोन। 04. नरेश कुमार सचदेवा,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 950 रू एवं सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाईल फोन व एक मोटर सायकल। 05. मोहन कुमार ध्रुव,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 2570 रू,सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाईल फोन। 06. लक्ष्य गिरी गोंस्वामी,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 1750 रू सट्टा पट्टी ,एवं 01 नग मोबाईल फोन। 07. शाहबाज अली,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 1770 रू एवं,सट्टा पट्टी ,02 नग मोबाईल फोन। 08. सहनवाज खान,जप्त सामग्री:- नगदी रकम 1150 रू , सट्टा पट्टी एवं 01 नग मोबाईल फोन। उपरोक्त उल्लेखित आरोपी सट्टा खिलाते पकडे गये जिनके कब्जे से कुल 50990 रू नगद, 10 नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन व 02 मोटर सायकल जप्त व करीब 60 लाख रू की सट्टा पट्टी जप्त की गई है सभी आरोपियों को जुआ एक्ट के नए प्रावधान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । भविष्य में भी लगातार अवैध जुआ, सट्टा, पर बिलासपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।

विशेष योगदानः-
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर उप निरी. अजय वारे, प्र. आर. बलवीर सिंह, देवमुन सिंह पुहुप आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, प्रशांत सिंह, निखील राॅव, बोधूराम कुम्हार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले व थाना तारबाहर स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!