रायपुर/ट्रैक सिटी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ ने धमतरी में आगामी 14 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित होने जा रहे अपने 54वें प्रदेश अधिवेशन को अभी स्थगित कर दिया है। रायपुर स्थित प्रान्त कार्यालय से इस आशय की घोषणा के साथ यह भी बताया गया है कि अधिवशन की नई तिथियाँ परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए बाद में की जाएँगी। अभाविप के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण पुनः उत्पन्न हुई कठिन परिस्थितियों को देखते हुए और इस हेतु प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए परिषद् ने आगामी प्रदेश अधिवेशन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस अधिवेश के आयोजन हेतु नई तिथियों की घोषणा बाद में परिस्थितियों को देखते हुए की जाएगी।