कोरबा

अवैध गांजा तस्करी करने वाला 02 शातिर आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे

आरोपियों को 980 ग्राम गांजा सहित किया गया गिरफ्तार

 

कोरबा/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिला में अवैध रूप से गांजा तस्कर एवं विकेताओं के उपर शिकंजा कसने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। आदेश परिपालन में थाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। कि आज दिनांक 15.03.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति एक थैला में अवैध रूप से गांजा रखकर शारदा विहार की ओर से संजय नगर, लक्ष्मण बन तालाब की ओर आ रहे है। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रामेन्द्र थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित कर लक्ष्मणबन तालाब के पास बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति को रेड किया जो व्यक्ति के तलाशी लेने पर दोनों व्यक्ति के कब्जे से 980 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम 01. मोहम्मद शाहरूख पिता शब्बीर उम्र 30 वर्ष, 02. मोहम्मद मेराज उम्र 27 वर्ष निवासी नोनबिर्रा थाना करतला बताया एवं अपना अपराध स्वीकार करने पर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया । प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सउनि मानिक लाल लहरे,आरक्षक अजय यादव, चंद्रकांत गुप्ता, विपिन बिहारी नायक, महिला आरक्षक संध्या राज की सराहनीय
भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!