कनकी।(कोरबा)। जिला बहुत से सुन्दर और प्रसिद्ध चीजों के लिए जाना जाता हैं, इसी में जिले के कनकी गांव में जमीन से निकले भगवान शिवलिंग स्थापित हैं जो की बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर में से एक हैं, सावन माह में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने कई किलोमीटर दूर से आते हैं, और जब वहा भगवान शिव में लिपटे नाग वहा निकल जाए तो श्रद्धा और बढ़ जाता हैं, ऐसा ही कुछ हुआ सावन माह के पहला सोमवार लगने से 6 घण्टे पहले मंदिर में 200 मीटर दूर श्रीराम नामक व्यक्ति अपने घर मेहनत मजदूरी कर घर पहुंचा ही था की उसकी बहन लक्ष्मी ने बताया, आंगन में इकट्ठा किए गए मिट्टी में एक नाग साप दिखा हैं,
जो निकलने का नाम ही नहीं ले रहा ये बात गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद गांव वाले उसको देखने के लिए इकट्ठा हो गए, साथ ही कोई बड़ी दुर्घटना न घटे उसे देखते हुए रेस्क्यू टीम को जानकारी देना ज्यादा उचित समझा लिहाजा गांव वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद वो अपने टीम के साथ 25 किलोमीटर दूर सफर कर के कनकी पहुंचे और लोगों को दूर किया उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया,
काफ़ी सारे मिट्टी हटाने के बाद आखिरकार नाग साप दिखाई दिया जिसको बड़ी सावधानी से बहार निकाला गया और सुरक्षित डिब्बे में रखा गया, तब जाकार गांव वालो ने राहत की सास ली साथ ही नाग को सावन मास में दिखने से खुशी जाहिर किया।
गांव वालो की माने तो कनकी गांव को भगवान शिव जी के नाम से जाना जाता हैं, और नाग साप उनका दूत हैं जिसके कारण गांव वाले अक्सर निकले वाले सांपो को नही मारते हैं।