कोरबा

डायल 112 टीम के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

 कोरबा/रायपुर से कोरबा कोतवाली को इवेंट प्राप्त हुआ कि  कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नमन बिहार कॉलोनी के क्वार्टर नंबर A/13 में गैस सिलेंडर में आग लगा हुआ है और घर के अंदर बड़े बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल 112 की टीम नमन विहार पहुंची और घर में मौजूद सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोतवाली आरक्षक और चालक के सूझबूझ से गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया गया ।जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई आसपास के लोग कोतवाली और डायल 112 स्टाफ को बहुत धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि कोरबा में डायल 112 बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। किसी प्रकार की घटना घटने से तत्काल 112 में फोन करने पर 10 मिनट के अंदर पहुंच जाती है यह पुलिस विभाग का एक बहुत ही अच्छा कार्य है । वहां मौजूद लोगों ने डायल 112 में आरक्षक ईश्वर प्रताप और चालक सतपाल सिंह के कार्य को देख प्रशंसा किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!