कोरबा

डी.डी. एम . पब्लिक स्कूल के नवीनकृत किड्जी भवन का भव्य शुभारंभ

 

कोरबा। डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के नवीनकृत किड्जी भवन का भव्य शुभारंभ दिनांक 16/07/2022 को किया जा रहा है । जिसमें मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल , राजस्व मंत्री छ.ग.शासन , विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकिशोर प्रसाद ,महापौर कोरबा ,श्याम सुंदर सोनी ,सभापति न.पा .नि . कोरबा होंगे । ज्ञातव्य हो कि डी.डी. एम .पब्लिक स्कूल कोरबा में 2006 में संचालित किड्जी एक मात्र प्ले स्कूल था । विगत 16 वर्षो से किड्जी का संचालन निर्वाध गति से चल रहा है नौनिहालों की शिक्षा का शुभारंभ घरेलू परिवेश में करने के लिए विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है । डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल कोरबा में जी नेटवर्क द्वारा संचालित किड्जी नगर का प्रथम प्रतिष्ठत पूर्व प्राथमिक शिक्षण संस्था रहा है । जिसने पूर्व प्राथमिक शिक्षा में उच्च मापदण्डों को स्थापित करने में सफल रहा है । और आगे भी अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए 03 से 05 वर्ष के बच्चों की शिक्षा के लिए आधुनिक साज – सज्जा के साथ शिक्षा के उच्च गुणवत्ता हेतु प्रतिबद्ध है ।

 

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button