कोरबा/ कोसाबाड़ी रिसदी मार्ग में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई ।जबकि पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक मरने वाला युवक झगरहा का रहने वाला है जिसका नाम दीपक राय है। कल रात को कोरबा से अपने घर लौट रहा था इसी दौरान कोसाबाड़ी रिसदी मार्ग में सामने से आ रहे बाइक से दीपक की बाइक टकरा गई जिससे दीपक की मौके पर ही जान चली गई। घटना में संपत लाल और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। इधर रविवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।