कार्यो में तेजी लाने, अनावश्यक विलंब से बचने एवं कार्यप्रक्रिया को आवश्यक गति देने के दिए निर्देश
कोरबा – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि निगम द्वारा संपादित कराए जाने वाले विकास व निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व कार्य पूरा होने की समयसीमा का विशेष ध्यान रखें, कार्यप्रक्रिया को आवश्यक गति देकर कार्यो में तेजी लाएं, अनावश्यक रूप से होने वाले विलंब से बचें, नागरिकों सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता के साथ संपादित कराते हुए जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।
आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर निगम के प्रस्तावित, प्रगतिरत तथा पूर्ण हो चुके कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से संबंधित कार्यो के साथ-साथ जिला खनिज न्यास मद, उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद, अधोसंरचना मद, सी.एस.आर.मद, सांसद मद, विधायक मद, पार्षद मद, निगम मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की जोनवार समीक्षा करते हुए प्रस्तावित कार्यो की कार्यप्रक्रिया को गति देने, निविदा आदि की कार्यवाही नियमानुसार संपादित कराने, प्रगतिरत कार्यो की गुणवत्ता व उनके पूरा होने की समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जोन कमिश्नरों एवं अभियंताओं को दिए। बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने विभिन्न वार्डो में सड़कों के निर्माण, गेरवाघाट राताखार बाईपास सड़क निर्माण, वर्किंग वूमेन हास्टल, 500 सीटर हास्टल, मल्टीलेवल पार्किंग, स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान, कोरबा कम्प्यूटर कालेज से कब्रिस्तान तक एवं कब्रिस्तान से मुड़ापार तालाब तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, महाराणाप्रताप चौक से गुरूघासीदास चौक तक नाली निर्माण, रूमगरा बस्ती के पास पुल निर्माण, अशोक वाटिका उन्नयन व विकास कार्य, जिला चिकित्सालय का उन्नयन कार्य, विभिन्न स्थानों पर बिहान बाजारों का निर्माण, मुड़ापार तालाब के विकास कार्य, शारदा विहार में गार्डन का जीर्णोद्धार व सौदंर्यीकरण, निगम के सभागृह का निर्माण, तालाबों के जीर्णोद्धार व सौदंर्यीकरण, वार्ड क्र. 01 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण, विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवनों का निर्माण, सांस्कृतिक भवनों का निर्माण, नाली, सी.सी.रोड, मंच आदि का निर्माण सहित अन्य विकास व निर्माण कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यो के संपादन के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं ताकि कार्य पूर्ण होने में अनावश्यक देरी न हों, कार्य के दौरान संबंधित अभियंता कार्य की नियमित मानीटरिंग करें तथा उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं।
नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यो पर विशेष फोकस- आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने जोन कमिश्नरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नागरिक सुविधाओं व सेवाओं से जुड़े कार्यो पर विशेष फोकस रखकर प्राथमिकता के आधार पर कार्येा को संपादित कराएं। सड़क रोशनी, पेयजल, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुडे़ कार्यो में अनावश्यक रूप से विलंब न हों, यह सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सड़क रोशनी व्यवस्था के तहत लगाई गई स्ट्रीट लाईटें शतप्रतिशत रूप से जले, स्ट्रीट लाईट बंद होने पर तत्काल तकनीकी समस्या का समाधान करते हुए लाईटों को जलवाएं, पेयजल की निर्वाध रूप से नियमित आपूर्ति हो इस दिशा में सजग रहें। इस दौरान उन्होने अमृत मिशन योजनांतर्गत नल कनेक्शन प्रदाय एवं मीटर स्थापना आदि कार्यो की कार्यप्रगति की भी समीक्षा की।
पी.एम.ए.वाई. की समीक्षा – बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत बी.एल.सी. घट के तहत निर्मित कराए जा रहे आवासगृहों के निर्माण कार्य, घटक के अंतर्गत स्वीकृत आवासगृह एवं प्राप्त लक्ष्य आदि की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यो में गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने ए.एच.पी.घटक के अंतर्गत निगम द्वारा पूर्ण किए गए एवं प्रगतिरत आवासगृहों तथा उनके आबंटन संबंधी कार्यो की कार्यप्रगति की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, तपन तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, सहायक अभियंता योगेश राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।