रायपुर

महेश नवमी महापर्व 8 को पूरे प्रदेश में सेवा के कार्यो के साथ मनाया जाएगा

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा,महिला एवं युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 8 जून को माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस “महेश नवमी” महापर्व को पूरे प्रदेश के 39 संगठन में सेवा के कार्य कर मनाने का निर्णय लिया गया है, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक जगदीश चांडक ने बताया कि 8 जून को महेश नवमी पर्व पर प्रातः भगवान महेश का अभिषेक कर आरती की जाएगी तत्पश्चात अनेक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।

श्री चांडक ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस अवसर पर रक्तदान शिविर, सरकारी अस्पतालों में फल वितरण, सार्वजनिक स्थलों पर भोजन वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये गए है जिसमे प्रदेश संगठन द्वारा प्रभारी की नियुक्ति की गई है। प्रदेश अध्यक्ष रामरतन मुंदडा एवं पूर्व संगठन मंत्री राजकुमार राठी राजनांदगांव, प्रदेश मंत्री सुरेश मुंदडा दुर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री नंदकिशोर राठी सुकमा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिट्ठल भूतड़ा अभनपुर,शिव कुमार दम्माणी बलौदाबाजार, पुरषोत्तम टावरी भाटापारा, शैलेन्द्र करवा बिलासपुर, पवन सोमानी चांपा, शंकर लाल माहेश्वरी कोरबा, रामावतार बजाज कुनकुरी, पीसी मुंदडा रायगढ़, डॉ. रवि राठी सिमगा, पुरषोत्तम टावरी तिल्दा, अजय सोमानी माहेश्वरी सभा रायपुर, गजेंद्र चांडक माहेश्वरी सभा गुढ़ियारी, राजकुमार गांधी माहेश्वरी सभा उरला, प्रकाश माहेश्वरी बेमेतरा,रमेश केला भिलाई,श्रीकिशन सारड़ा गुंडरदेही,ओमप्रकाश टावरी साजा,शरद राठी बालोद,आनंद लोहिया डोंगरगांव,देवीचंद राठी डोंगरगढ़,ओमप्रकाश टावरी धमतरी,शंकर मोहता आरंग,सुभाष बूब देवभोग,ताराचंद माहेश्वरी गुरुर,सूरजप्रकाश राठी कांकेर,मधुसूदन मंत्री करीबद्दर,महेश बिलड़ा कुरूद,आशुतोष द्वारकानी महासमुंद,हरीश गांधी मंडेली,भागीरथ चांडक राजिम,शंकर लाल चांडक बीजापुर,मदनलाल चांडक दोरनापाल,अनिल केला गीदम,सुभाष भट्टड़ जगदलपुर,संतोष चांडक केशकाल,पवन भूतड़ा तोंगपाल के प्रभारी बनाए गए है।

श्री चांडक ने बताया कि इसी प्रकार से पूरे 39 संगठनों के लिए महिला एवं युवा संगठन से भी प्रभारी की नियुक्ति की गई है।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button