कोरबा/ट्रैक सिटी- जिले में आज रविवार 9 जनवरी को 243 कोविड संक्रमितो की पहचान की गई है, जिनमे
175 पुरुष और 68 महिला शामिल हैं।
आधिकारिक जनाकारी के अनुसार जिले के करतला ब्लाक में 01, कटघोरा ग्रामीण 34, कटघोरा शहरी 32, कोरबा ग्रामीण 18, कोरबा शहरी 102, पाली 54 और पौड़ी उपरोडा में 02 मरीज पहचाने गए हैं।