कोरबा

वार्ड क्र. 63, 64, 65, 67 को मिली 35 लाख रू. के विकास कार्यो का सौगात

विधायक एवं महापौर ने किया कार्य का भूमिपूजन

कोरबा -नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 63, 64, 65 एवं 67 में 35 लाख 30 हजार रूपये की लागत वाले विकास कार्यो का शुभारंभ आज किया गया। कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण पुरूषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 63 मड़वाढोड़ा में 02 लाख 94 हजार रूपये की लागत से नदी किनारे पचरी का निर्माण, वार्ड क्र. 63 मोंगरा बस्ती के यादव मोहल्ला में 04 लाख 89 हजार रूपये की लागत से नाली निर्माण, वार्ड क्र. 63 अवधनगर में 02 लाख 94 हजार रूपये की लागत से पचरी निर्माण, वार्ड क्र. 64 घुड़देवा बस्ती भेलवाघाट में 01 लाख 96 हजार रूपये की लागत से पचरी निर्माण, वार्ड क्र. 64 घुड़देवा नवधा पण्डाल में 01 लाख 96 हजार रूपये की लागत से परछी का निर्माण, वार्ड क्र. 64 कटईनार माईन्स क्वार्टर पानी टंकी के पास 04 लाख 88 हजार रूपये की लागत से पण्डाल निर्माण, वार्ड क्र. 65 में 09 लाख 79 हजार रूपये की लागत से नाली एवं सी.सी. रोड नवीनीकरण एवं तालाब में पचरी निर्माण तथा वार्ड क्र. 67 में 05 लाख 94 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण व अन्य विकास कार्य आदि कार्य कराए जाने हैं, जिनका भूमिपूजन आज वार्ड क्र. 64 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में विगत सात वर्षो में तेजी के साथ विकास कार्य हुए हैं तथा आज भी जारी है। उन्होने कहा कि कोरबा शहर की तरह ही कोरबा पश्चिम क्षेत्र का भी विकास हुआ, यहाँ की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की समस्या दूर की गई, घर-घर में बिजली पहुंचाई गई तथा सभी वार्डो में व्यापक रूप से विकास कार्य हुए हैं, आगे भी विकास कार्यो की यह गति जारी रहेगी।

राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में हो रहा लगातार विकास- इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगर निगम कोरबा द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के कार्य कर रहा है, विकास कार्यो हेतु धनराशि की स्वीकृति दिलाने में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है, उन्हें के द्वारा विकास कार्ये हेतु विभिन्न मदों के अंतर्गत धनराशि स्वीकृत कराई जा रही है, कोरबा शहर के साथ-साथ कोरबा पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्री, बांकीमोंगरा, सर्वमंगला जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो में भी समान रूप से विकास कार्य हुए, जो आगे भी जारी रहेंगे।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य अमरजीत सिंह, पार्षद शहीद कुजूर, पवन गुप्ता, शैलकुमारी, एल्डरमेन परमानंद सिंह व गीता गभेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सनीष कुमार, गणेश दास महंत, जवाहर कंवर, अमरूदास महंत, प्रशांत झा, सावित्री चौहान, छतकंवर, हीरा बाई, उर्मिला बाई, दिलबाई, संध्या बाई आदि के साथ काफी संख्या में वार्डो के नागरिक उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button