कोरबा

हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी

अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01 आरोपी 08 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम के साथ गिरफ्तार

 

हरदीबाजार।  पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 12.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धौंराभांठा रामपुर निवासी विदेशी राम मरकाम अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो विदेशी राम मरकाम पिता फागूराम मरकाम उम्र 48 वर्ष साकिन धौराभांठा रामपुर का अपने घर के आंगन में लोगों को बैठाकर शराब पिलाते हुए मिला जिसके पेश करने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में भरी हुई लगभग 08 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रू. एवं शराब बिक्री रकम 100 रूपये के साथ पकड़ा गया विदेशी राम मरकाम को अवैध रूप से शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो अवैध रूप से शराब रखने के संबध में कोई लाईसेंस या दस्तावेज नही होना बताया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर अपराध क्रमांक 255/2022 धारा:- 34(2) आबकारी अधिनियम अपराध करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातर कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. धनंजय सिंह, प्रआर. 351 ओमप्रकाष बैस, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 594 मुकेष यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!